डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज में तीन वर्षों से अर्जेंट टेम्प्रेररी बेस पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन कटौती और रिकवरी के बाद विरोध शुरू हो गया है. र्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का घेराव करते हुए विरोध जताया और पूरी सैलेरी देने की मांग की है. मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के साथ ही कॉलेज में पैरा मेडिकल और नॉन पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई. उस समय कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जा रहा था.
वहीं अब प्राचार्य बदलने के बाद इन कर्मचारियों के वेतन में कटौती करते हुए 5वें वेतनमान के अनुसार वेतन देने के आदेश कर दिए गए हैं. राज्य सरकार या राजमेस से किसी तरह के वेतन कटौती के कोई आदेश नहीं है. बावजूद वेतन कटौती के उन्हें बिना किसी पूर्व नोटिस के ही कटौती शुरू कर दी गई है.