डूंगरपुर.जिले में शुक्रवार को साध्वी ऋतंभरा दौरे पर पहुंची. इस दौरान उनके अनुयायियों ने उनके स्वागत में वाहन रैली निकाली. रैली के दौरान शहर के पातेला यादव बस्ती स्थित रामदेव मंदिर दर्शन के लिए जाते समय काफिले को पुलिस की ओर से रोके जाने पर हंगामा हो गया, लेकिन समझाइश के बाद रैली को रवाना किया गया.
साध्वी ऋतंभरा के अनुयायियों ने किया हंगामा बता दें, कि साध्वी ऋतंभरा तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार शाम को वाहन रैली के रूप में पातेला यादव बस्ती में रामदेव मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहीं थीं. इस दौरान कई युवा वाहन रैली के रूप में जयश्री राम और भारत माता के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए तो हनुमान ढाला के पास पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर रैली को रोकने का प्रयास किया.
पढ़ें- डूंगरपुर: साध्वी ऋतंभरा कल डूंगरपुर में धर्मसभा को करेंगी संबोधित, तैयारियां पूरी
इस बीच वाहन रैली के पहुंचते ही बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने अंदरूनी शहर में जाने से रोक दिया. इस पर मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से भीड़ गए. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और रैली में शामिल लोगों की पुलिस के साथ बहस हो गई.
शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया ने रैली को भीतरी शहर में जाने की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और फिर बेरिकेडिंग को हटाकर रैली के रूप में आगे निकल गए. इसके बाद साध्वी का काफिला रामदेव मंदिर पंहुचा, जहां उन्होंने दर्शन किया और इसके बाद मौजूद लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया.