राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur: बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर - जिला अस्पताल

डूंगरपुर के कुआं थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ढूंढी-डूंगर सारण मार्ग (Dhundhi Dungar Saran Marg) पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार (Unknown Vehicle Hits Bike) दी . हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत (Young Man Died) हो गई, जबकि अन्य युवक घायल (Injured) हो गया. वही हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो (Driver Absconding) गया.

Dungarpur
बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 23, 2021, 11:39 AM IST

डूंगरपुर: पुलिस के अनुसार लिमड़िया निवासी रमेश अपने साथी राकेश के साथ कुआं से डूंगरसारण (Dungar Saran) जा रहा था. इस दौरान ढूंढी-डुंगरसारण मार्ग (Dhundhi Dungar Saran Marg) पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार (Unknown Vehicle Hits Bike) दी. जिससे दोनों गंभीर घायल हो गई.

सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को कुआं अस्पताल (Hospital) लाया गया. जहां पर डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित (Brought Dead) कर दिया वही रमेश को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल (Dungarpur Hospital) रेफर किया गया. इधर रात को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- Road Accident in Jaipur: दिल्ली हाईवे पर गड्ढे में गिरी कार, MBBS छात्र की मौत

आज सुबह मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजन अज्ञात वाहन चालक (Unknown Vehicle Driver) को पकड़ने की मांग पर अड़े है. वहीं पुलिस समझाइश के प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details