राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री बनाए, एक अशोक गहलोत, दूसरा सचिन पायलट और दोनों खेमें लड़ रहे: केंद्रीय मंत्री - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल डूंगरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है. एक अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है.

Arjun Ram Meghwal targeted Congress, अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jun 26, 2021, 2:21 PM IST

डूंगरपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है. एक अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों में ही फूट है और वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है, जिससे प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप है. उन्होंने कहा कि गहलोत के मंत्री और विधायक अलग खेमे में कूद रहे है, तो वहीं पायलट गुट अलग चल रहा है. दोनों खेमे प्रदेश की जनता की नहीं सुन रहे है. मेघवाल ने भाजपा में फूट को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में कोई फुट या खेमा नहीं है. भाजपा में सभी पार्टी और संगठन के लिए काम करते है. उन्होंने भाजपा के बयानवीरों को दिए गए नोटिस को लेकर कहा कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री को नोटिस देने का अधिकार है और जिन्हें नोटिस दिया गया है, वे अपना जवाब दे.

अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पढ़ें-Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने फोन टेपिंग मामले को लेकर कांग्रेस पर ही आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस के नेता ही विरोधाभासी बयान दे रहे है. सरकार के एक मंत्री फोन टेपिंग की बात से इनकार कर रहे है, तो वहीं दूसरे नेता फोन टेपिंग पर जवाब मांग रहे है. पहले कांग्रेस तय करे कि फोन टेपिंग हुई थी या नहीं इसके बाद बात करे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने वागड़ के विकास, उधोग और रेल को लेकर कहा कि डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल को यहां के लोगो की भावनाओ के अनुसार जल्द शुरू करवाने की बात कही. वहीं जिले में उद्योगों के विकास को लेकर एक जिला एक प्रोजेक्ट के तहत यहां की जरूरत के अनुसार विकसित करने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार उपलब्धियों को भी गिनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details