डूंगरपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है. एक अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों में ही फूट है और वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है, जिससे प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप है. उन्होंने कहा कि गहलोत के मंत्री और विधायक अलग खेमे में कूद रहे है, तो वहीं पायलट गुट अलग चल रहा है. दोनों खेमे प्रदेश की जनता की नहीं सुन रहे है. मेघवाल ने भाजपा में फूट को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में कोई फुट या खेमा नहीं है. भाजपा में सभी पार्टी और संगठन के लिए काम करते है. उन्होंने भाजपा के बयानवीरों को दिए गए नोटिस को लेकर कहा कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री को नोटिस देने का अधिकार है और जिन्हें नोटिस दिया गया है, वे अपना जवाब दे.