राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोहरा और मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री मोदी के करीब आए, उन्हें और करीब लाने की जरूरत: अर्जुन राम मेघवाल - डूंगरपुर न्यूज

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नें डूंगरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोहरा और मुस्लिम समाज के लोग प्रधानमंत्री मोदी के करीब आए हैं. उन्हें और करीब लाने की जरूरत है. मेघवाल ने कहा कि देश को मोदी जैसा पहला प्रधानमंत्री मिला है, जिसकी प्रशंसा विदेशों में हो रही है.

pm modi,  pm modi bohra muslim
बोहरा और मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री मोदी के करीब आए, उन्हें और करीब लाने की जरूरत: अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Jun 26, 2021, 5:38 PM IST

डूंगरपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को डूंगरपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. भाजपा की ओर से आयोजित कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियो के बारे में बताते हुए कहा कि देश को मोदी जैसा पहला प्रधानमंत्री मिला है, जिसकी प्रशंसा विदेशों में हो रही है.

पढ़ें: रामकेश मीणा ने पायलट को कहा था जातिवादी: मीणा समाज की महिलाओं ने दिया जवाब, पायलट के समर्थन में सुनाए मीणावाटी के गाने

अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोहरा और मुस्लिम समाज भी अब पीएम मोदी के करीब आ गए हैं. लेकिन जरूरत है कि उन्हें पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में समझाया जाए और उन्हें और करीब लाया जाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति की जिसमें अवधारणा है वह प्रधानमंत्री मोदी का प्रिय होना ही चाहिए. चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समाज से हो और यही बात बीटीपी के लोगों को भी समझाने की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बैठक को सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, विधायक गोपीचन्द मीणा, सभापति अमृत कलासुआ ने संबोधित किया. बैठक में भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details