राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के आसपुर में UNICEF की टीम जब पहुंची बड़लिया विद्यालय... - dungarpur badliya school

डूंगरपुर के आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को UNICEF शिक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची. यहां टीम ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर शिक्षा का स्तर जाना. इसके साथ ही विद्यालय की अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली.

UNICEF की टीम, आसपुर डूंगरपुर न्यूज aspur latest news, dungarpur news, dungarpur badliya school, बड़लिया विद्यालय

By

Published : Nov 22, 2019, 8:05 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को यूनिसेफ शिक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची. जहां उन्होंने विद्यालय का अवलोकन किया. इसके साथ ही शिक्षा का स्तर जाना और विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए.

विद्यालय में निरीक्षण कर देखा शिक्षा का स्तर

इस अवलोकन में विद्यालय में संचालित कक्षा-कक्ष गतिविधियों, कक्षीय शिक्षण प्रक्रिया, एसआईक्यूई परियोजना के अंतर्गत दस्तावेज संधारण, कक्षा-कक्षों में शिक्षकों की ओर से किए जा रहे प्रयोग, विद्यालय में संचालित नवाचारों का अवलोकन किया गया. इसमें यूनिसेफ नई दिल्ली से टेरी डर्मियन, यूनिसेफ जयपुर से शिक्षा अधिकारी सुलगना राय, जितेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं- स्पेशल: अब किसानों को Transformer जलने पर देना होगा मरम्मत का खर्च

शिक्षा के स्तर को परखने के लिए कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों से अंग्रेजी और हिंदी के पाठ पढ़वाए गए. इस दौराम सभी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. अवलोकन से पूर्व सभी आगंतुकों का विद्यालय में माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. संस्था प्रधान लक्ष्मण लाल मीणा ने विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों एसएमसी और भामाशाह के सहयोग के बारे में जानकारी दी. साथ ही विद्यालय में संचालित मीना मंच बालक-बालिकाओं के साथ उनके सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की. विद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों की बारीकी से गहनता से उन्होंने देखा और सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details