डूंगरपुर. जिले देवला गांव के पास डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर सोमनदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल अचानक (under construction bridge collapsed in Dungarpur) ढह गया. पीडब्ल्यूडी सलूम्बर उदयपुर की ओर से निर्माणाधीन पुल में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण की पोल आज खुल गई. आज सोमवार काम करते समय अचानक पुल के 5 ब्लॉक्स टूटकर नदी में गिर गए. गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. पुल का निर्माण कार्य बांसवाड़ा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से किया जा रहा था. पीडब्ल्यूडी विभाग मामले की जांच में जुटा है.
उदयपुर जिले के सलूम्बर पीडब्ल्यूडी डिविजन की ओर से पिछले साल नवम्बर में डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर सोम नदी (bridge being built on Som river collapsed) पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. बांसवाड़ा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी इस पुल का निर्माण कर रही थी. आज सोमवार ठेका कम्पनी के कार्मिक पुल के लिए बने ब्लॉक्स सेटिंग का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पुल धराशायी हो गया और उसके 5 ब्लॉक्स नदी में गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.