राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुल गई पोल: डूंगरपुर में सोमनदी पर बन रहा पुल अचानक ढहा, ब्रिज के 5 ब्लॉक्स टूटकर गिरे - सोमनदी पर बन रहा पुल अचानक ढहा

डूंगरपुर में हादसा हो गया. सोमवार को यहां सोमनदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल अचनाक ढह (under construction bridge collapsed in Dungarpur) गया. पुल के पांच ब्लॉक्स टूटकर नदी में गिर गए. हालांकि राहत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुल निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुल गई.

डूंगरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा
डूंगरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा

By

Published : Nov 28, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:18 AM IST

डूंगरपुर. जिले देवला गांव के पास डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर सोमनदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल अचानक (under construction bridge collapsed in Dungarpur) ढह गया. पीडब्ल्यूडी सलूम्बर उदयपुर की ओर से निर्माणाधीन पुल में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण की पोल आज खुल गई. आज सोमवार काम करते समय अचानक पुल के 5 ब्लॉक्स टूटकर नदी में गिर गए. गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. पुल का निर्माण कार्य बांसवाड़ा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से किया जा रहा था. पीडब्ल्यूडी विभाग मामले की जांच में जुटा है.

उदयपुर जिले के सलूम्बर पीडब्ल्यूडी डिविजन की ओर से पिछले साल नवम्बर में डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर सोम नदी (bridge being built on Som river collapsed) पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. बांसवाड़ा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी इस पुल का निर्माण कर रही थी. आज सोमवार ठेका कम्पनी के कार्मिक पुल के लिए बने ब्लॉक्स सेटिंग का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पुल धराशायी हो गया और उसके 5 ब्लॉक्स नदी में गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

डूंगरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा

पढ़ें.ETV Bharat Reality Check: हादसों के बाद भी नहीं सुधरा RUIDP, अभी भी मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

घटना की सुचना पर डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत देवला के नायब तहसीलदार मोहनलाल उपाध्याय और दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ठेका कम्पनी के सुपरवाइजर नेपाल सिंह ने बताया कि कार्मिक ब्लॉक्स सेटिंग का काम कर रहे थे तभी अचनाक हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. सूचना पर सलूम्बर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अफसरों ने ठेका कम्पनी के कार्मिकों से घटना की जानकारी ली. हादसे की जांच की जा रही है लेकिन इस घटना में पुल निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेंमाल किए जाने की पोल खोलकर रख दी है.

सोमनदी पर बन रहा पुल अचानक ढहा
Last Updated : Nov 29, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details