राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात से पिकनिक मनाने आए 5 दोस्तों में से 2 की बांध में डूबकर मौत - अमरपुरा बांध

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर गुजरात से पिकनिक मनाने आए पांच दोस्तों में से दो की बांध में डूबकर मौत हो गई. फिलहाल, रेस्क्यू कर एक युवक के शव को बांध में से निकाल लिया गया है. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.

डूंगरपुर न्यूज  धंबोला थाना एरिया  बांध में डूबकर मौत  गुजरात के युवक की डूंगरपुर में मौत  राजस्थान की ताजा खबरें  dungarpur latest news  rajasthan latest news  Gujarat youth dies in Dungarpur  death by drowning in dam  Dhambola Police Station Area
दो युवकों की बांध में डूबकर मौत

By

Published : Jun 16, 2021, 7:40 PM IST

डूंगरपुर.धंबोला थाना क्षेत्र में अमरपुरा बांध पर पिकनिक मनाने आए पांच दोस्तों में से दो दोस्त बांध के पानी में डूब गए. इसमें से एक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सीकर: खदान में डूबे युवक का तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार, गुजरात में महीसागर जिले के लुनावाड़ा निवासी पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए बुधवार को डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र स्थित अमरपुरा बांध पर आए थे. इस दौरान पांच दोस्त बांध के पानी में नहाने के लिए उतर गए. पांच दोस्तों में से तीन युवकों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वे किनारे पर ही नहा रहे थे. जबकि दो युवकों को तैरना आता था, जिसके चलते वे पानी में गहराई तक नहाने चले गए. इस दौरान अधिक गहराई में चले जाने के कारण दोनों युवक डूब गए.

दो युवकों की बांध में डूबकर मौत

दोनों दोस्तों को बांध में डूबते देख बाहर किनारे पर बैठकर नहा रहे अन्य दोस्तों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने घटना की सूचना धंबोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं अन्य एक युवक की पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है. लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका है और पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details