डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर बरोठी के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, घायल युवक का डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार वड़ापाल निवासी प्रकाश फनात (30), महेश फनात (22) और विजय फनात (20) मोटरसाइकिल से अपने गांव से बिछीवाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-8 पर बरोठी में पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए उन्हें कुचल दिया. हादसे में प्रकाश फनात की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महेश फनात और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-धौलपुर में NH3 पर बेकाबू होकर झाड़ियों में पलटी कार, चालक की मौत...दो लोग घायल
घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल के लिए रवाना किया. हादसे में घायल विजय ने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया. डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचने पर डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है. महेश की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.
फिलहाल, दोनों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. बता दें कि गुरुवार रात को भी जिले में सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें गरदूना गांव के 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी.