राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: NH-8 पर ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...1 घायल - Road accident in Dungarpur

डूंगरपुर में शुक्रवार के एक सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

2 people died in a road accident,  Road accident in Rajasthan
डूंगरपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jan 15, 2021, 9:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर बरोठी के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, घायल युवक का डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डूंगरपुर में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार वड़ापाल निवासी प्रकाश फनात (30), महेश फनात (22) और विजय फनात (20) मोटरसाइकिल से अपने गांव से बिछीवाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-8 पर बरोठी में पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए उन्हें कुचल दिया. हादसे में प्रकाश फनात की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महेश फनात और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-धौलपुर में NH3 पर बेकाबू होकर झाड़ियों में पलटी कार, चालक की मौत...दो लोग घायल

घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल के लिए रवाना किया. हादसे में घायल विजय ने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया. डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचने पर डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है. महेश की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.

फिलहाल, दोनों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. बता दें कि गुरुवार रात को भी जिले में सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें गरदूना गांव के 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details