डूंगरपुर.कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सरकारी अन्नपूर्णा रसोई वैन लूट के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 13 अगस्त की रात के समय अन्नपूर्णा वैन लूट की वारदात हुई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश की गई, जिसमें एक आरोपी कल्याणसिंह चौहान निवासी भंडारिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जो पुलिस रिमांड पर चल रहा है. वहीं इसी मामले में आरोपी सुभाष गमेती निवासी मांडवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई अन्नपूर्णा वैन भी बरामद कर ली है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.