राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, शातिर बदमाशों ने गुजरात और यूपी से भी चुराई थी बाइकें - डूंगरपुर में दो चोर गिरफ्तार

डूंगरपुर में रैकी कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वाहनों की जांच अभियान के दौरान ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

डूंगरपुर बाइक चोर गैंग, Dungarpur Bike Thief Gang, Two thieves arrested in Dungarpur, डूंगरपुर में दो चोर गिरफ्तार, डूंगरपुर पुलिस का खुलासा

By

Published : Oct 6, 2019, 12:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइकें भी जब्त की है. जो राजस्थान सहित गुजरात और एमपी से भी चुराई थी.

बाइक चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार

रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि पुलिस के तरफ से चलाए जा रहे वाहनों के सघन जांच अभियान के तहत माड़ा गांव के तिराहे पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक वहां आए और पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़ते हुए भागने लगे. जिस पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा और बाइक के कागजात मांगे. कागजात मांगने पर वे इधर-उधर की बाते करने लगे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. जिस पर पुलिस ने माड़ा गांव निवासी हाजा घोघरा और काऊडा घोघरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह डूंगरपुर शहर से मजदूरी कर लौटते समय बाइक चोरी की है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक के कुचलने से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजस्थान में डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित गुजरात और उत्तरप्रदेश में मजदूरी के दौरान रैकी करते थे और बाइक चुराकर गांव आ जाते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details