डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइकें भी जब्त की है. जो राजस्थान सहित गुजरात और एमपी से भी चुराई थी.
रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि पुलिस के तरफ से चलाए जा रहे वाहनों के सघन जांच अभियान के तहत माड़ा गांव के तिराहे पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक वहां आए और पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़ते हुए भागने लगे. जिस पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा और बाइक के कागजात मांगे. कागजात मांगने पर वे इधर-उधर की बाते करने लगे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. जिस पर पुलिस ने माड़ा गांव निवासी हाजा घोघरा और काऊडा घोघरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह डूंगरपुर शहर से मजदूरी कर लौटते समय बाइक चोरी की है.