राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अवैध शराब तस्करी मामले में 2 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक सहित 17 लाख की शराब जब्त - Action on illegal alcohol smuggling dungarpur

डूंगरपुर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही ट्रक से 17 लाख की कीमत के 291अवैध शराब के कार्टून बरामद की गई है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
अवैध शराब तस्करी मामले में दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2020, 12:39 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाडा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिछीवाडा पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक से 17 लाख की कीमत के 291 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है.

अवैध शराब तस्करी मामले में दो तस्कर गिरफ्तार

थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की रतनपुर बॉर्डर से अवैध शराब तस्करी हो रही है. जिसपर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की. इस दौरान मुखबिर के बताएं अनुसार एक ट्रक उदयपुर की ओर से आते हुए नजर आया. जिसको पुलिस ने रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका.

इसपर पुलिस को संदेह हुआ तो ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई. ट्रक में कपड़ों के कतरन की आड़ में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस की ओर से ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:धौलपुर: शादी समारोह में बार बाला के साथ डांस करने वाला युवक गिरफ्तार, ये था आरोप...

वहीं, ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया. जहां शराब की पेटियों की गिनती की गई तो 291 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. जिनकी बाजार कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है. इधर पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाना बताया है. जबकि गुजरात में शराब पर पूर्णतया पाबंदी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details