डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कंटेनर से 69 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:चरित्र पर शक करता था पति, पत्नी ने शराब पिलाने के बाद गला दबाकर की हत्या, फिर शव को कुएं में फेंका
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान की ओर से सोमवार को नेशनल हाइवे-48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी की जा रही थी. इस दौरान एक बंद बॉडी का कंटेनर आया और चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे पाया. वहीं संदेह होने पर कंटेनर की तलाशी ली गई तो कंटेनर में चालक की सीट के पीछे एक केबिन बना हुआ था, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर कंटेनर को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें:डूंगरपुर: महारावल स्कूल में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया तितर-बितर
कंटेनर के केबिन से बरामद 24 कार्टून शराब की कीमत करीब 69 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह राजपूत निवासी भीम राजसमंद और नरेंद्र सिंह राजपूत निवासी देवगढ़ राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. अवैध शराब को छुपाकर तस्करी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था, जबकि गुजरात में शराब पर पूर्णतया पाबंदी है.