डूंगरपुर. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का पर्व है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुद की सुरक्षा का वचन लेती हैं, लेकिन डूंगरपुर में ऐसी भी दो बहने हैं जिन्होंने अपने छोटे भाई की रक्तदान कर जान बचाई है. दोनों बहनों ने दस दिन पहले अपने 8 साल के दिव्यांग चचेरे भाई की सलामती के लिए रक्तदान किया था. जिसके बाद दोनों को रक्तदान का महत्तव समझ में आया. इसके साथ ही दूसरे भाईयों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान को अहमियत दे रही हैं.
पढ़ेंःनसीराबाद सैन्य छावनी में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना
रक्षाबंधन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रक्तदान किया गया. विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, जिला प्रचारक नरेंद्रसिंह की मौजूदगी में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 8 यूनिट रक्तदान हुआ. इस दौरान शहर की दो बहनें हिमानी अग्रवाल (24) और यश्वी अग्रवाल (23 साल) ने भी रक्तदान किया. दोनों बहनें बताती हैं कि 10 दिन पहले 11 अगस्त को उनके चचेरे भाई वंश अग्रवाल (8) का उदयपुर में ऑपरेशन हुआ था. चचेरा भाई का दिव्यांग होने के बावजूद भी सफल ऑपरेशन हुआ.