डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने जिंक ऑक्साइड पाउडर की आड़ में शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. तस्कर अंग्रेजी शराब को गुजरात लेकर जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है.
जिंक ऑक्साइड पाउडर की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी पढ़ें:कोटाः मुंगेना के पास लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतनपुर बॉर्डर से शराब की अवैध तस्करी होने वाली है. जिसके बाद रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई.
इस दौरान पुलिस ने उदयपुर पासिंग नम्बर के ट्रक को रूकवाकर चालक से पूछताछ की. ट्रक चालक पुलिस के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे सका. चालक ने ट्रक में जिंक ऑक्साइड पाउडर की बिल्टी बताई. लेकिन जब पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक से शराब की पेटियां बरामद हुई. पुलिस को चालक के पास से शराब के परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक से पुलिस ने 231 कार्टून शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरियाणा के रेवाड़ी से शराब लेकर गुजरात जा रहे थे.