राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जेल का एक मुल्जिम और एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 513 - Dungarpur News

डूंगरपुर में शनिवार शाम को 293 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमें से एक आरोपी युवक है और दूसरी महिला है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 513 तक पहुंच गया.

corona positive case, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में मिले 2 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 18, 2020, 8:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार शाम को 293 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमें से एक आरोपी युवक है, जिसे जेल में रखने से पहले सैंपल लिया गया था. वहीं, बिछीवाड़ा ब्लॉक के नवलश्याम गांव में एक महिला पॉजिटिव आई है. अब दोनों ही मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव केस जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक से हैं, जिसमें एक नवलश्याम गांव की महिला है और दूसरा हथोड गांव का 20 साल का आरोपी युवक है. युवक को जेल में रखने से पहले उसका सैंपल लिया गया था.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित

वहीं, बिछीवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि नवलश्याम गांव में कोरोना पॉजिटिव आई महिला भी गांव में पहले कोरोना पॉजिटिव मिले परिवार से ही है. महिला की पहले रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन इसके बाद महिला का फिर से सैंपल लिया गया था, जिसमें अब कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

डूंगरपुर में मिले 2 नए कोरोना मरीज

इसके अलावा हथोड निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. इस युवक सहित 3 अन्य को 2 दिन पहले डूंगरपुर एसटी-एससी सेल ने जातिगत अपमान और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. लेकिन, जेल में रखने से पहले सभी आरोपियों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें शनिवार को आई रिपोर्ट में एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, उसके 3 अन्य सथियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

पढ़ें:Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के कारण चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि डूंगरपुर के पुराना अस्पताल में कार्यरत एक वरिष्ठ चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही बता दें कि जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 513 तक पहुंच गया है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,973

राजस्थान में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और बीते 12 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27,973 हो चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना से 550 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,75,379 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,034 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,737 एक्टिव केस हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details