राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बाप-बेटे और दादा के बाद अब 11 साल का बालक भी Corona Positive, तबलीगी जमात के 1 अन्य में भी पुष्टि

डूंगरपुर में कोरोना के 2 और मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं एक अन्य तबलीगी जमात से है, जो पिछले दिनों ही सीमलवाड़ा लौटा था.

डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 6, 2020, 10:46 AM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक आसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिता-पुत्र और दादा कोरोना संक्रमित थे. लेकिन 5 दिन बाद अब उसी परिवार के एक अन्य सदस्य 11 वर्षीय बालक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि बालक का पहले ही कोरोना का सैंपल लिया गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

बालक को डूंगरपुर के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था. जिसे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उदयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर एक अन्य 21 वर्षीय तबलीगी जमात के युवक में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. यह युवक सीमलवाड़ा कस्बे से है. जिले में कोरोना पोजेटिव के 2 नए केस सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने अलर्ट बढ़ा दिया है.

डूंगरपुर में कोरोना के 2 और मरीजों की पुष्टि

पढ़ें:कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report

प्रशासन ने आसपुर थाना क्षेत्र के गांव और सीमलवाड़ा कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया है. दोनों जगहों पर भारी पुलिस तैनात की गई है और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. चिकित्सा विभाग की टीमें दोनों जगहों को सैनिटाइज करवा रही हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

वहीं चिकित्सा विभाग ने घर-घर सर्वे भी शुरू कर दिया है. जिले में कुल 36 लोग तबलीगी जमात से आए हैं. जिनमें से 17 की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है. पॉजिटिव आया युवक गोधरा तबलीगी जमात से है, जो पिछले महीने ही आया था.

डूंगरपुर में कुल संदिग्ध: 189

पॉजिटिव केस: 05

नेगेटिव केस: 59

पेंडिंग: 27

पढ़ें:PM मोदी की अपील का दिखा असर, राजस्थान में भाजपा मुख्यालय से लेकर नेताओं के घर तक अंधेरे में जगमगाए दीये

पिता-पुत्र और दादा की नेगेटिव रिपोर्ट सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल

आसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों पिता-पुत्र और दादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से उनका उदयपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. रविवार को सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र और दादा के कोरोना नेगेटिव होने की खबर खूब वायरल हुई और लोगों ने इस पर खुशी भी जताई. दूसरी ओर प्रशासन ने अब साफ कर दिया है कि कोरोना से संबंधित कोई भी सूचना या खबर बिना किसी अधिकृत पुष्टि के चलाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details