डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक आसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिता-पुत्र और दादा कोरोना संक्रमित थे. लेकिन 5 दिन बाद अब उसी परिवार के एक अन्य सदस्य 11 वर्षीय बालक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि बालक का पहले ही कोरोना का सैंपल लिया गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
बालक को डूंगरपुर के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था. जिसे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उदयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर एक अन्य 21 वर्षीय तबलीगी जमात के युवक में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. यह युवक सीमलवाड़ा कस्बे से है. जिले में कोरोना पोजेटिव के 2 नए केस सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने अलर्ट बढ़ा दिया है.
पढ़ें:कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report
प्रशासन ने आसपुर थाना क्षेत्र के गांव और सीमलवाड़ा कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया है. दोनों जगहों पर भारी पुलिस तैनात की गई है और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. चिकित्सा विभाग की टीमें दोनों जगहों को सैनिटाइज करवा रही हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.
वहीं चिकित्सा विभाग ने घर-घर सर्वे भी शुरू कर दिया है. जिले में कुल 36 लोग तबलीगी जमात से आए हैं. जिनमें से 17 की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है. पॉजिटिव आया युवक गोधरा तबलीगी जमात से है, जो पिछले महीने ही आया था.
डूंगरपुर में कुल संदिग्ध: 189