डूंगरपुर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में जिले में 2 और युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर बुधवार शाम को 13 तक पहुंचा गया है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से बुधवार देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में 2 युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि दोनों ही युवक साबला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले है और पिछले दिनों ही महाराष्ट्र से लौटे थे.
पढ़ेंःकोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया की दोनों कोरोना पॉजिटिव युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. 21 वर्षीय युवक 9 जनों के साथ पिछले दिनों ही मुम्बई से लौटा था और रतनपुर बॉर्डर से सीधे उन्हें वागदरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. इसी तरह कनोडिया निवासी 40 वर्षीय युवक भी पिछले दिनों मालेगांव मुम्बई से लौटा था और आने के बाद से रिछा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था.