राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो और कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 13 - corona positive in Dungarpur

डूंगरपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में जिले में 2 और युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13 तक पहुंचा गया है.

dungarpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan news,  डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव, corona positive,  डूंगरपुर में कोरोना वायरस
कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : May 14, 2020, 3:45 PM IST

डूंगरपुर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में जिले में 2 और युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर बुधवार शाम को 13 तक पहुंचा गया है.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से बुधवार देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में 2 युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि दोनों ही युवक साबला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले है और पिछले दिनों ही महाराष्ट्र से लौटे थे.

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर हुआ 13

पढ़ेंःकोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया की दोनों कोरोना पॉजिटिव युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. 21 वर्षीय युवक 9 जनों के साथ पिछले दिनों ही मुम्बई से लौटा था और रतनपुर बॉर्डर से सीधे उन्हें वागदरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. इसी तरह कनोडिया निवासी 40 वर्षीय युवक भी पिछले दिनों मालेगांव मुम्बई से लौटा था और आने के बाद से रिछा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था.

बुधवार को उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद रिपोर्ट आने पर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जबकि वागदरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती युवक के 8 साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

पढ़ेंःCOVID-19: बीते 12 घंटों में 66 नए कोरोना केस, 2 माह की बच्ची और बुजुर्ग की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,394 पर

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती दोनों को एम्बुलेंस के जरिए डूंगरपुर कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता के साथ ही चिकित्सा टीमें दोनों गांवो में पंहुच गई है. इसके अलावा पुलिस बल भी दोनों गावों में तैनात कर दिया गया है. वहीं दोनों गांवों में कर्फ्यू लगाने की भी तैयारी है.

बता दे कि डूंगरपूर में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है, जिसमें से 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं अभी तक 5 मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो अब बढ़कर 7 हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details