डूंगरपुर.कोराना संक्रमण वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में विवाह, धार्मिक आयोजन आदि पर रोक लगी हुई है. लेकिन सरकार ने इन आयोजनों में कम लोगों की मौजूदगी पर आयोजन करने की स्वीकृति प्रदान की है. जिसके चलते डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की स्वीकृति से एक वर-वधु शनिवार को विवाह बन्धन में सात फेरे लेकर जीवन साथी बने.
जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर थाणा निवासी बाबुलाल यादव के पुत्र संजय यादव का विवाह माथुगामडा निवासी कचरू यादव की पुत्री संगीता यादव के साथ करीब तीन वर्ष पहले तय हुआ था. तीन वर्ष के बीच परिवारिक समस्या के चलते विवाह सम्पन्न नहीं हो सका था. दोनों परिवारजनों ने मिलकर कोरोना वायरस आने के कुछ दिनो पहले ही शादी तैयारी कर ली थी, किन्तु इसके बीच में कोरोना महामारी का प्रकोप के चलते शादी होना सम्भव नहीं था. जिसके चलते वर-वधु दोनों पक्ष में मायूसी छा गई.