राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई, ट्रक और डंपर से जब्त की 25 लाख की शराब - illegal liquor in Dungarpur

डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिछीवाड़ा ओर धंबोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धंबोला थाना पुलिस ने एक ट्रक के गुप्त केबिन से 10 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक और कार्रवाई के तहत डंपर से करीब 15 लाख की शराब जब्त की गई है. वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार, डूंगरपुर खबर , dungarpur news wine smuggler arrested in dungarpur

By

Published : Nov 15, 2019, 8:34 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धंबोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा चौकी के सामने नाकाबंदी कर ट्रक के केबिन से विभिन्न ब्रांड की 95 कार्टून शराब जब्त की है .जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक बिछीवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर शराब तस्कर डंपर को भगा ले जाने लगे. इस दौरान बिजली के कई पोल टूट गए तो चालक ने डंपर का डाला ऊंचा कर सड़क पर ही शराब बिखेर दी और फिर डंपर को खड़ा कर भाग गया. डंपर से करीब 15 लाख की शराब जब्त की गई है. पुलिस ने ट्रक चालक जीवा उर्फ जीवनलाल बरंडा मीणा निवासी बलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं- अलवर: मानव संसाधनों के अभाव में तस्करी रोकने में असफल गौ-रक्षक चौकियां

नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे डंपर ने सड़क पर बिखेर दी शराब

प्रोबेशनरी आरपीएस चक्रवर्ती सिंह को बिछीवाड़ा के रास्ते गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने चुंडावाड़ा गांव से आगे मोदर घाटे पर नाकाबंदी कर दी. सामने से रतनपुर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर डंपर चालक ने डंपर का डाला ऊंचा कर दिया जिससे डंपर में भरी शराब की पेटियां सड़क पर बिखेर गई. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी डंपर चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details