डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बौखला गांव में 2 दिन से लापता मां और उसके चार वर्षीय बेटे के शव मंगलवार को गांव के ही एक कुएं में मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.
जानकारी के मुताबिक बोखला निवासी अध्यापक विपिन विहात ने 3 नवंबर को बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने अपनी पत्नी विमला और उसके 4 वर्षीय बेटे के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. परिवार के लोग दोनों मां-बेटे की तलाश कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार को गांव के कुछ लोगों को एक कुएं में दो शव दिखाई दिए. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.