डूंगरपुर. जिले में देवल गांव के मनात फला में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते वक्त अचानक ब्लास्ट होने से मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, पास में बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद इस घटना के बाद गांव में हड़कंप के गया है. साथ ही विस्फोटक सामग्री से ब्लास्ट होने का अंदेशा जताया जा रहा है. सदर थाना पुलिस के अनुसार मनात फला निवासी लक्ष्मण मनात के 3 बेटे बीरबल, धुला और विश्राम के मकान पास-पास में है.
खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हे में ब्लास्ट शनिवार रात धुला की पत्नी कांता और विश्राम की पत्नी लीला लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी. उनके साथ परिवार की 3 बच्चियां भी पास में बैठी थी. इस दौरान चूल्हे में अचानक ब्लास्ट हो गया और दोनों महिलाओं सहित तीनों बच्चियां घायल हो गई. उसके बाद ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
इधर, अस्पताल में डॉक्टर ने लीला और उसकी 1 साल की बेटी गुंजन को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा 3 घायलों को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया गया है. सूचना मिलने पर सदर थाना अधिकारी चांदमल सिंगारिया मनात फला पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि घटना स्थल पर डेटोनेटर जैसे पदार्थ के अवशेष मिले हैं. ऐसे में डेटोनेटर से ब्लास्ट होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पढ़ें:अलवर में जिन वेंटिलेटर पर हुए लाखों खर्च, नहीं आए काम...ज्यादातर मरीज कर दिए जाते हैं जयपुर रेफर
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बीरबल और धुला दोनों भाई भंगार का काम करते हैं. ऐसे में भंगार के सामान के साथ किसी विस्फोटक चीज के साथ आने और उसे चूल्हे में जलाने के कारण विस्फोट होने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.