डूंगरपुर.जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के कुंडी तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है.
पढ़ें:जयपुर में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी, नकली नोट और लाख के चूड़े थमाकर सोने के कंगन ले गए बदमाश
बताया जा रहा है कि रामसागड़ा थाना क्षेत्र के धमलात फला का रहने वाला 11 साल का मेहुल कटारा और बिछीवाड़ा के धामोद का रहने वाला 10 साल का सीपू भगोरा रविवार सुबह बकरियां चराने गया था. इस दौरान दोनों कुंडी तालाब में नहाने के लिए चले गए. इसके बाद गहराई में चले जाने के कारण दोनों डूब गए. मौके पर लोगों के पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी.
पढ़ें:दिनदहाड़े हत्या का मामला : बारां में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू...Video देख कांप जाएगी रूह
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर रामसागड़ा थाने से एएसआई प्रवीण सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद उनके शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल में शिफ्ट करवाया जा रहा है, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी.