डूंगरपुर. दिवाली के दिन युवक की लात घूसों और पत्थरों से मारपीट कर हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. हत्या की यह वारदात लड़की से छेड़छाड़ का विरोध और रंजिश को लेकर बताई जा रही है.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में 15 नवंबर दिवाली के दिन शाम के समय बहन से छेड़छाड़ के विरोध में दो भाइयों ने मिलकर टीनू उर्फ रोहित की लात-घूसों और पत्थर से मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल टीनू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत गई थी.
वारदात के बाद से ही पुलिस को हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश थी. CI चांदमल सिंगारिया ने बताया कि हत्या की वारदात में कई पहलुओं पर जांच की गई और एफएसएल से साक्ष्य जुटाए गए थे. इसके बाद मामले में आरोपी दोनों भाई माथुगामड़ा निवासी महेश और नरेश पुत्र नाथूलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वारदात को लेकर दोनों आरोपियों ने कबूलनामा भी कर लिया है.