डूंगरपुर.NH-8 पर हिंसा और लूटपाट के मामले में पुलिस की ओर से उपद्रवियों की गिरफ्तारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने हिंसा के दौरान शिशोद में सरकारी शराब के ठेके में लूटपाट करने और लूट की शराब खरीदने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित सीटों पर एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर NH-8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में 24 से 27 सितंबर पर भारी उपद्रव हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने हाइवे जाम करते हुए भारी लूटपाट भी की. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि 25 सितंबर को NH 8 पर हिंसा के दौरान शिशोद में सरकारी शराब के ठेके से 45 लाख रुपये से अधिक की अंग्रेजी शराब लूट ली गई थी. इसके बाद उपद्रवियों ने शराब की दुकान में आग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें.जयपुर: युवती के होटल से कूदकर सुसाइड करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में जांच की गई तो पुलिस ने उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र के कनबई निवासी राहुल गमेती को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में 8 कार्टून अवैध शराब लूटना कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वह लूटी गई शराब को कार के जरिए ले गया और बिछीवाड़ा निवासी भूपेश लबाना को बेच दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी भूपेश लबाना को भी होटल से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी भूपेश ने बताया कि उसने 1 पेटी शराब को बेच दिया है. जबकि उसकी निशानदेही से उसके घर के पास ही छुपाकर रखी गई लुटी गई 7 पेटी शराब बरामद कर ली है. इधर, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत अलग से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपद्रव के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है.