डूंगरपुर. जिले में साबला थाना पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से मुख्य सरगना गुजरात के मोडासा का रहने वाला है.
साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार घरों से बंधी भैंसे चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही है. इसे लेकर कई केस भी थाने में दर्ज हैं. साथ ही वारदातों के खुलासे के लेकर लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी।. इसे लेकर पुलिस की ओर से टीमों का गठन भी किया गया था.
पढ़ें:ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कटारिया ने जताई चिंता, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
इस दौरान पुलिस को चोरों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे. जिसपर पुलिस ने नसीरुद्दीन उर्फ कालू मुल्तानी मुसलमान निवासी चांदटेकरी मोडासा गुजरात और गोपाल बामणिया निवासी बंजारा खेडा राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भैंसे चोरी की वारदातें करना कबूल कर लिया है. जिसमें कई वारदाते खुलने की संभावना है. बता दें कि गौतमलाल पाटीदार निवासी बोडीगामा बड़ा ने साबला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 12 मार्च को उसके पशुघर में बंधी भैंसे और बछड़े चोरी हो गए थे.