डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. लगातार लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण और उसके लक्षणों से 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसमें मेताली पंचायत के पूर्व सरपंच की भी कोरोना संक्रमण के चलते जिला कोविड अस्पताल में मौत हो गई.
डूंगरपुर : कोरोना से पूर्व सरपंच सहित 20 लोगों की मौत, 460 नए संक्रमित केस - covid-19 news in hindi
कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर जिले में मेताली पंचायत के पूर्व सरपंच सहित 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 460 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.
वहीं, अधिकतर मौत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हुई है. करौली, गामड़ी अहाड़ा क्षेत्र से भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इससे अस्पताल में गमगीन माहौल भी बना हुआ है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 460 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो डूंगरपुर शहर सहित बड़ी संख्या में गांवों से पॉजिटिव केस आए हैं.
इसमें से जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई ओपीडी से 181, सागवाड़ा से 50, डूंगरपुर ब्लॉक से 179 केस संक्रमित पाए गए है. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 11 हजार 344 पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि करीब 350 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है. अभी करीब 1500 एक्टिव केस हैं और चिकित्सा विभाग की ओर से उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.