राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवरात्रि: डूंगरपुर और अलवर में गरबा-डांडिया की धूम, युवाओं का दिखा उत्साह - शिवानी चक्रवर्ती

डूंगरपुर में नवरात्रि में गरबा की रंगत जमने लगी है. डूंगरपुर शहर से लेकर गांवों तक गुजराती गरबा और फिल्मी गीतों के साथ ही लोग जमकर डांडिया का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, अलवर में भी डांडिया और गरबा को लेकर युवाओं का उत्साह दिखाई दिया

garba and dandiya program in dungarpur, dungarpur news डूंगरपुर खबर, नवरात्रि न्यूज, अलवर में डांडिया

By

Published : Oct 5, 2019, 7:48 AM IST

डूंगरपुर. जिले में नवरात्रि में गरबा की रंगत जमने लगी है. शहर से लेकर गांवों तक गुजराती गरबा की धुनों पर देर रात तक डांडियों की खनक सुनाई दे रही है. युवा जमकर गरबा का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को टीवी एक्ट्रेस शिवानी चक्रवर्ती भी डूंगरपुर पहुंची और गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बता दें कि शिवानी चक्रवर्ती निमकी मुखिया धारावाहिक की एक्ट्रेस हैं. शिवानी ने बादल महल पार्किंग ग्राउंड में आयोजित नीलकंठ इवेंट के डूंगरपुर डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया. डूंगरपुर के लोगों ने एक्ट्रेस का अभिवादन किया.

डूंगरपुर में नवरात्रि में गरबा की धूम

पढे़ं: बाड़मेर में गरबा महोत्सव की धूम

इवेंट ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट और रजनीकोर खान ने गरबा आयोजन के बारे में जानकारी दी. नगर सभापति केके गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना की. इसके बाद एक्ट्रेस शिवानी चक्रवर्ती ने गुजराती गरबा की धुनों पर डांडियों के साथ खूब ठुमके लगाए तो मौजूद लोग भी उनके साथ खूब नाचे ओर लुत्फ उठाया.

पढे़ं:अलवर: जिला परिषद में मेवात विकास समिति की बैठक, ज्यादातर जनप्रतिनिधि रहे नदारद

इसके अलावा डूंगरपुर शहर से लेकर गांवों तक गुजराती गरबा और फिल्मी गीतों के साथ ही लोग जमकर डांडिया का लुत्फ उठा रहे हैं. शहर के शास्त्री कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, न्यू कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, सोनिया चौक, फौज का बड़ला सहित कई कॉलोनियों और गरबा चौक में भी गरबा की धूम मची हुई है.

अलवर में गरबा-डांडिया की धूम

डूंगरपुर की स्वच्छता की तारीफ

टीवी एक्ट्रैस शिवानी चक्रवर्ती ने कहा ने कि जब वो मुम्बई से आ रही थी तो डूंगरपुर का नाम तक नहीं सुना था. लेकिन, शहर में आते ही चौंकाने वाला दृश्य दिखाई दिया. शहर साफ सुथरा और बहुत ही सुंदर है. उन्होंने शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी सफाई तो किसी बड़े शहर में भी देखने को नहीं मिलती है.

अलवर में डांडिया और गरबा नृत्य की रौनक

अलवर में डांडिया और गरबा नृत्य के पंडाल सजे नजर आ रहे हैं. डांस करने वाले युवक-युवती गुजराती मनमोहक पोशाक पहने झूमते नजर आ रहे हैं. शहर के अलावा भी जिले की विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और पुरुष डांडिया खेलते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वीआईपी लोग और फिल्मी स्टार भी पहुंच रहे हैं. साथ ही डांडिया और गरबा के कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details