राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः TSP बेरोजगार संघर्ष समिति ने भर्तियों में पद बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन... - डूंगरपुर न्यूज

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने सरकारी भर्तियों में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर डूंगरपुर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को जल्द मांगें पूरी ना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

dungarpur news, rajasthan news
टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने डूंगरपुर में किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 9, 2020, 4:51 PM IST

डूंगरपुर.टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने सोमवार को टीएसपी क्षेत्र का विस्तार किए जाने के बाद भर्तियों में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को जल्द मांगें पूरी ना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी है.

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने डूंगरपुर में किया विरोध प्रदर्शन

टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि पूर्व में टीएसपी क्षेत्र में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सम्पूर्ण जिले और उदयपुर का आंशिक क्षेत्र ही था. बाद में राज्य सरकार ने टीएसपी का दायरा राजसमंद, पाली, सिरोही और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया. लेकिन, सरकार ने सरकारी नोकरियों में टीएसपी के आरक्षित पदों की संख्या पूर्ववत ही रखी. जिसके चलते वर्ष 2018 शिक्षक भर्ती और एलडीसी भर्ती परीक्षा प्रभावित हुई और उनमें सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई. ऐसे में टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में पद नहीं बढ़ाने से कई युवा बेरोजगार रह गए.

ये भी पढ़ेंःडूंगरपुर : पंचायती राज चुनाव नामांकन के आखिरी दिन 198 उम्मीदवारों ने किया नामांकन...

उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति दोनों भर्तियों में पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे में समिति ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर सीटे बढ़ाने की मांग की है. वहीं सीटे नहीं बढ़ाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details