डूंगरपुर.टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति ने सोमवार को टीएसपी क्षेत्र का विस्तार किए जाने के बाद भर्तियों में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को जल्द मांगें पूरी ना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी है.
टीएसपी बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि पूर्व में टीएसपी क्षेत्र में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सम्पूर्ण जिले और उदयपुर का आंशिक क्षेत्र ही था. बाद में राज्य सरकार ने टीएसपी का दायरा राजसमंद, पाली, सिरोही और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया. लेकिन, सरकार ने सरकारी नोकरियों में टीएसपी के आरक्षित पदों की संख्या पूर्ववत ही रखी. जिसके चलते वर्ष 2018 शिक्षक भर्ती और एलडीसी भर्ती परीक्षा प्रभावित हुई और उनमें सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई. ऐसे में टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में पद नहीं बढ़ाने से कई युवा बेरोजगार रह गए.