डूंगरपुर.आसपुर डीएसपी ने गेंहू से भरे 2 ट्रकों को संदेह के आधार पर पकड़ा है. दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर के होने पर उसके गोदाम को सीज कर (Ration dealer warehouse sealed in Dungarpur) दिया गया है. गोदाम के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रसद विभाग बुधवार को ट्रकों से मिले गेंहू के साथ गोदाम के स्टॉक की जांच करेगा.
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि आसपुर डीएसपी की ओर से गेंहू से भरे 2 ट्रक हथाई गांव के पास पकड़े हैं. दोनों ट्रकों में तस्करी का गेंहू होने की आशंका के चलते दोवड़ा थाने में रखवाया गया है. पुलिस की सूचना पर मौके पर जाकर जांच की गई. ट्रकों में लूज गेंहू भरा हुआ है.
पढ़ें:कोटा: ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगा गेहूं से भरा ट्रक