डूंगरपुर.जिले के थाणा स्थित एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम तौलकर देने की गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद ट्रक ऑपरेटर्स विरोध में उतर आए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दी डूंगरपुर जिला ट्रक ओनर्स रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल ने बताया कि लम्बे समय से एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम दिया जा रहा था. इसे लेकर राशन डीलर और ट्रांसपोर्टरों के बीच तनातनी चल रही थी. जिसके बाद कल ट्रांसपोर्टरों ने गेंहू का उठाव नहीं किया और इसके बाद बाट- माप विभाग राजस्थान ने गोदाम के वे- ब्रिज की जांच की तो उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली. लेकिन अनाज कम तोलकर देने को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स आक्रोशित थे.
इस पर ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने एक गाड़ी में भरे गेंहू के एक-एक कट्टे को अलग से तुलवाया तो 230 कट्टों में एक क्विंटल 73 किलो गेंहू कम निकला था. ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि ये तो एक गाड़ी से कम निकला था. वहीं एफसीआई (FCI) गोदाम से प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां गेंहू का उठाव करती है.