डूंगरपुर.अवैध शराब तस्करी के खिलाफ डूंगरपुर एसपी जय यादव की ओर से चलाएं जा रहे अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुजरात सीमा में घुसने से पहले रतनपुर बार्डर पर 35 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया अवैध शराब से भरा ट्रक जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से भरा एक ट्रक उदयपुर से गुजरात की ओर जा रहा है, जिस पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर NH- 8 पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक ट्रक उदयपुर की ओर से आते हुए नजर आया, जिसे रूकवाकर पुलिस ने पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका.
इस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर थाने ले गए, जहां गिनती में ट्रक से 334 पेटी अवैध शराब के कार्टन बरामद हुए. जब्त शराब की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें-टोंक : बजरी खनन के खेल में 'खाकी' पर गिरी गाज, SHO सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं, पुलिस ने मामले में ट्रक चालक सहित 2 जनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब से भरे ट्रक को वो गुजरात ले जा रहे थे. बता दें कि डूंगरपुर जिला गुजरात राज्य से सटा हुआ है. इसलिए शराब तस्कर हाइवे के रास्ते शराब तस्करी के फिराक में रहते है. लेकिन डूंगरपुर पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और कई शराब तस्कर भी अब तक पुलिस के हत्थे चढ़े है.