राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: NH-8 पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत - डूंगरपुर समाचार

जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 8 पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

bichiwada news,  dungarpur news,  woman hit by a truck dungarpur
ट्रक की चपेट में महिला

By

Published : Jan 5, 2020, 3:04 PM IST

डूंगरपुर.पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर लेहणा घाटी के पास एक दुर्घटना हुई. लेहणा निवासी मीरा भगोरा सड़क पार कर अपने खेत की तरफ जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वो लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. घायल को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

ट्रक की चपेट में महिला
यह भी पढ़ें :'ज्यादा दिन नहीं चलेगी उद्वव ठाकरे सरकार'

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उसे पकड़ लिया. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details