डूंगरपुर.शहर के व्यस्ततम तहसील चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम से निकलते ही एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. हादसे में सड़क किनारे पार्किंग में खड़े 2 ऑटो सहित केबिन क्षतिग्रस्त हो गए. ऑटो ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना के बाद कुछ देर जाम की स्थिति बन गई. जिसे पुलिस ने खुलवाया. शहर में तहसील चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम से एक ट्रक सामान भरकर निकला और मुख्य मार्ग पर आया. उसी समय अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया. सड़क किनारे पार्किंग में खड़े एक ऑटो से जा टकराया. बेकाबू ट्रक को आता देख ऑटो के अंदर बैठा ऑटो चालक दिनेश हिरात ऑटो छोड़कर भाग गया.