राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत - Road accident in Dungarpur

डूंगरपुर में गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने ट्रक बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

3 died in road accident,  Truck and bike collision in Dungarpur
3 युवकों की मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 9:59 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार गरदूना नवाघरा निवासी संतोष ननोमा, लोकेश मीणा और प्रवीण ननोमा मोटरसाइकिल लेकर मोतली मोड़ की ओर से जा रहे थे. इस दौरान खेरवाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में संतोष ओर लोकेश के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से लहूलुहान हो गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे में प्रवीण ननोमा गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-जयपुर में दो बाइकों में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

घटना के बाद देवल पुलिस चौकी से गिरिराज सिंह मय जाप्ता मौके पर पंहुचे. शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है. तीनों युवकों की मौत सूचना के बाद उनके परिवार में भी मातम का माहौल है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details