राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: स्कूटी पाकर खिले बेटियों के चेहरे, टीएडी मंत्री ने बांटी 150 छात्राओं को स्कूटी - TAD Minister Arjun Bamaniya distributed scooty

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से बेटियों को आगे बढ़ाने के पहल की गई है. सुरपुर मॉडल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर 150 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए उन्हें कोचिंग आदि जाने के लिए समस्या न हो.

टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया ने बांटी स्कूटी , डूंगरपुर समाचार,  Initiative of Tribal Regional Development Department
150 छात्राओं को बांटी गई स्कूटी

By

Published : Mar 26, 2021, 6:07 PM IST

डूंगरपुर. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जिले की प्रतिभावान बेटियों के लिए स्कूटी वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसमें जिले की 150 बेटियों को स्कूटी प्रदान की गई. स्कूटी पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. बेटियों को हमेशा आगे बढ़ते रहने और गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया.

150 छात्राओं को बांटी गई स्कूटी

सुरपुर मॉडल स्कूल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर कई काम कर रही है. जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थी आगे बढ़ें और प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें, इसके लिए उदयपुर, जयपुर में बड़े कोचिंग सेंटर में उन्हें कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है. इससे टीएसपी के कई छात्र-छात्राएं भी आईएएस-आईपीएस की तैयारी भी कर सकेंगे.

पढ़ें:ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग

इस अवसर पर 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली 131 छात्राओं को स्कूटी नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री बामणिया ने कहा कि जिले में जो भी छात्राएं वंचित रह गईं हैं उन्हें भी जल्द स्कूटी प्रदान की जाएगी. साथ ही जनजातीय छात्र-छात्राओं को खेलों के माध्यम से आगे आने और सरकारी नोकरी की योजना का फायदा लेने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, सीडब्ल्यूसी के मेंबर रघुवीर मीणा, कलेक्टर सुरेश कुमार ओला मंचासीन थे. इस अवसर पर जिले में 66 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 150 प्रतिभावान बेटियों को स्कूटी प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन कुलदीपसिंह बनकोड़ा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details