राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर-एसपी के बंगले के पीछे खाली पड़ी जमीन पर पेड़-पौधों और झाड़ियों में लगी आग - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर कलेक्टर व एसपी के बंगले के ठीक पीछे की ओर खाली पड़ी जमीन पर पेड़-पौधों व झाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग के कारण बड़ी संख्या में पेड़-पौधे व झाड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.

fire in dungarpur,  dungarpur news
डूंगरपुर: कलेक्टर-एसपी के बंगले के पीछे खाली पड़ी जमीन पर पेड़-पौधों और झाड़ियों में लगी आग

By

Published : Mar 10, 2021, 3:50 PM IST

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर व एसपी के बंगले के ठीक पीछे की ओर खाली पड़ी जमीन पर पेड़-पौधों व झाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग के कारण बड़ी संख्या में पेड़-पौधे व झाड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.

पढ़ें:बहन की शादी के लिए निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली अंतरिम जमानत

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर उदयपुर रोड पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी के बंगले हैं. बंगले के पीछे की ओर से सेवा संघ की जमीन खाली पड़े है, जहां पर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे ओर झाड़ियां हैं. बुधवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई और धुंआ उठने लगा. आग की लपटें उठते देख कलेक्टर-एसपी बंगले के कार्मिकों ने इसकी सूचना डूंगरपुर नगर परिषद दमकल को दी, जिस पर दमकल इंचार्ज बाबूलाल चौधरी मय टीम के साथ मौके पर पंहुचे.

मौके पर पंहुची दमकल को भी अंदर जाने तक की जगह नहीं मिली. इसके बाद एसपी बंगले के ठीक पास ही स्थित चीफ इंजीनियर के बंगले से दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग लगने के कारण बड़ी संख्या में पेड़-पौधे ओर झाड़ियां जल गई. बड़ी संख्या में कटे हुए पेड़ और झाड़ियां भी पड़ी थी और उन्हीं में आग लगाने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details