राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: एफसीआई गोदाम पर ट्रांसपोर्टरों का हंगामा, अनाज कम तौलने का आरोप - FCI godown in Dungarpur

डूंगरपुर के एफसीआई गोदाम से अनाज परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट मालिकों ने सोमवार कम तौल का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया और कार्य का बहिष्कार किया. इस वजह से गोदाम के बाहर ट्रकों की लाइनें लग गईं.

Dungarpur News, Dungarpur News
बातचीत करते ट्रांसपोर्ट मालिक और एफसीआई जिला प्रबंधक

By

Published : Jun 21, 2021, 5:09 PM IST

डूंगरपुर. एफसीआई गोदाम (FCI godown in Dungarpur) से अनाज परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट मालिकों ने सोमवार दोपहर को काम रोक दिया. इससे गोदाम के बाहर ट्रकों की लाइनें लग गईं. ट्रांसपोर्टरों ने अनाज कम तौलकर (Underweight) देने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

जिले के थाना गांव स्थित अनाज के सरकारी एफसीआई गोदाम पर सोमवार को ट्रांसपोर्टरों ने काम रोकते हुए आरोप लगाया कि अनाज कम तौलकर दिया जा रहा है. इसके साथ ही अनाज की लोडिंग का बहिष्कार कर दिया, जिससे दिन भर राशन के गेंहू की लोडिंग और बाहर से गोदाम में आने वाले अनाज की अनलोडिंग नहीं हो सकी.

ट्रांसपोर्ट मालिकों का कार्य का बहिष्कार

पिछले कई दिनों से राशन डीलर शिकायत कर रहे थे कि उन्हें एफसीआई से आने वाले वाहनों में डेढ़ से दो क्विंटल अनाज कम मिल रहा है. इसे लेकर राशन डीलर और ट्रांसपोर्ट मालिकों के बीच तनातनी चल रही थी. सोमवार से ट्रांसपोर्ट मालिकों ने एफसीआई गोदाम के बाहर वाहनों की कतार लगा दी और काम बंद करते हुए गोदाम के वे-ब्रिज की जांच की मांग रखी.

पढ़ें: BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

ट्रांसपोर्ट मालिकों के हंगामे के बाद एफसीआई मैनेजर नवीन रिजवानी थाना स्थित गोदाम पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए बाट-माप विभाग की टीम को बुलवाया गया. जब बाट माप विभाग ने गोदाम के वे-ब्रिज की जांच की तो उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली.

इस पर ट्रांसपोर्ट मालिकों ने बाहर से इलेक्ट्रिक बैलेंस मंगवाया और एक- एक बोरे की अलग से तौल करने की मांग की. कहा कि गोदाम के वे-ब्रिज से तौल के बाद भी उन्हें प्रति ट्रक एक से दो क्विंटल अनाज कम मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details