डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद जहां पार्टी और प्रत्याशी अपनी तैयारी में जुटे हैं.वहींनिवार्चन विभाग आदर्श आचार सहिंता की पालना करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है.
इसी के मद्देनजर सोमवार को निर्वाचन विभाग की ओर से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आम चुनावों को लेकर पार्टियों से साथ ही मीडिया के लिए भी क्या सही है और क्या गलत इस पर जानकारी दी गई. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने और कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है.