डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को उदघाट्न किया गया. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को राष्ट्रप्रेम के साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा.
श्रीभोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल पालीवाल ने किया. इस दौरान युवाओं ने परेड करते हुए सलामी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल पालीवाल ने एनसीसी कैडेट्स को एकाग्रचित्त होकर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया. अपने उद्बोधन में पालीवाल ने कहा कि आज राष्ट्र को सुरक्षित और संगठित बनाए रखने में युवाओं की भूमिका अहम है.
पढ़ेंःपायलट गुट के रमेश मीणा ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- राहुल गांधी से मांगा समय, सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा
उन्होंने कहा कि वागड़ के बच्चों को खेल और भारतीय सेना में जाने के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इसके लिए युवाओं को अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहिए. एनसीसी अधिकारी विनोद खुड़ीवाल ने भी कैडेट्स को अनुशासन और निष्ठा के साथ विद्यार्थी जीवन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनुशासन से विद्यार्थी कई तरह की शिक्षा ग्रहण करता है, जिससे वह हमेशा आगे बढ़ता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है, जो इस कार्यक्रम में कई तरह के प्रशिक्षण हासिल करेंगे.