डूंगरपुर. आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार अभियान के तहत बुधवार से लघु उद्योग भारती ने निःशुल्क पंप मैकेनिक प्रशिक्षण की शुरुआत की. इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, जिला उद्योग केंद्र के उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने प्रशिक्षण कारखाने का निरीक्षण किया.
लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत पार्थ सेल्स एंड सर्विसेज पर हुई. जिला उद्योग केंद्र के उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने रिबन काटकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने कहा कि देश कोरोना काल से गुजर रहा है. इसकी सबसे बड़ी मार रोजगार पर पड़ी है. कई लोगों के रोजगार छीन गए या फिर वे अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे समय में उन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में अनलॉक 2.0 की एडवाइजरी जारी, DM-SP ने की लोगों से पालना की आपील
जोशी ने कहा कि इस ओर लघु उद्योग भारती की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह वाकई में सराहनीय है. इससे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद रोजगार पा सकता है. लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को सबमर्सिबल पंप मैकेनिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वे क्षेत्र में जाकर अपना खुद का रोजगार प्राप्त कर आय अर्जित कर सकेंगे.