राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का प्रशिक्षण - dungarpur news in hindi

पंचायत समिति डूंगरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार से शुरू हुआ है. विकास अधिकारी डूंगरपुर ने आवास को पूर्ण करने का समय और राशि के भुगतान को लेकर जानकारी दी गई.

Pradhan Mantri Awas Yojana, पंचायत प्रशिक्षण डूंगरपुर

By

Published : Aug 29, 2019, 8:08 PM IST

डूंगरपुर. पंचायत समिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार से शुरू हुआ है. पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र डूंगरपुर में आयोजित प्रशिक्षण में आये हुए लाभार्थियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी चांदमल वर्मा ने योजना की मार्गदर्शिका की पूर्ण व्यवहारिक जानकारी प्रदान की. विकास अधिकारी डूंगरपुर ने आवास को पूर्ण करने का समय और राशि के भुगतान को लेकर जानकारी दी गई.

पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, आवास योजनान्तर्गत देय लाभ, निर्माण, तकनीकी, नक्शों के बारे में बताया गया. इसके अलावा अतिरिक्त अन्य योजना में लाभार्थियों को देय लाभों व महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में देय लाभों के साथ जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों की ओर से निर्माण किये जाने वाले आवासों पर वाटर हार्वेस्टिंग ढ़ांचा निर्माण की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और स्टाफ के साथ-साथ लाभार्थी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details