राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - panchayati raj election rajasthan

डूंगरपुर में शुक्रवार को निर्वाचन विभाग की ओर से लक्ष्मण मैदान स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में डूंगरपुर तहसील क्षेत्र के एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्हें मतदान को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर में एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण

By

Published : Nov 13, 2020, 1:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले में निर्वाचन विभाग पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के तहत शुक्रवार को निर्वाचन विभाग की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में डूंगरपुर तहसील क्षेत्र के एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.जिसमें उन्हें मतदान को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी राजेश नायक ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन गतिविधियों के साथ उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी.

डूंगरपुर में एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण

साथ ही एसडीएम ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षनार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया. इस दौरान डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी राजेश नायक ने पंचायत चुनाव में ग्राउंड लेवल स्टाफ व बूथ लेवल अधिकारियों की अहम भूमिका बताते हुए निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग की ओर से जारी निर्देशों व नियमों के अंतर्गत समयबद्ध ढंग से सौंपे गए काम को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:SMS हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने रचा इतिहास, पहली बार 63 वर्षीय महिला का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन मतपत्रों के मुद्रण से पूर्व प्रूफ रिडिंग हेतु अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें आदेशित किया गया है. साथ ही वे अपने नाम के सामने अंकित निर्वाचन क्षेत्रों के मतपत्रों की प्रूफ रिडिंग का कार्य प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण के साथ न्यू यूनाईटेड प्रिंटर्स, उदयपुर पर उपस्थित होकर संपन्न कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details