डूंगरपुर. जिले में निर्वाचन विभाग पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के तहत शुक्रवार को निर्वाचन विभाग की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में डूंगरपुर तहसील क्षेत्र के एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.जिसमें उन्हें मतदान को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी राजेश नायक ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन गतिविधियों के साथ उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी.
साथ ही एसडीएम ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षनार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया. इस दौरान डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी राजेश नायक ने पंचायत चुनाव में ग्राउंड लेवल स्टाफ व बूथ लेवल अधिकारियों की अहम भूमिका बताते हुए निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग की ओर से जारी निर्देशों व नियमों के अंतर्गत समयबद्ध ढंग से सौंपे गए काम को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.