राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Dungarpur: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल - road accident in Dungarpur

डूंगरपुर में ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार (Trailer hit bike in Dungarpur) दी. हादसे में बाइक पर सवार भाई की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(Trailer hit bike in Dungarpur)
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार भाई की मौत, गभीर घायल बहन हॉस्पिटल में भर्ती

By

Published : Apr 20, 2022, 4:30 PM IST

डूंगरपुर.जिले में मौसी के घर शादी में जा रहे भाई-बहन की बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार (Trailer hit bike in Dungarpur) दी. इस हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल बहन को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मृतक बंशीलाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि मृतक के पिता शंकर रोत ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा बंशीलाल और बेटी जशोदा बुधवार दोपहर बाइक से अपनी मौसी के घर रातापानी गांव एक शादी में जा रहे थे. घाटी के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बंशीलाल व जशोदा के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में दोनों को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद बंशीलाल को मृत घोषित कर दिया. घायल जशोदा को भर्ती करा दिया गया है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. मौसी के घर शादी की खुशियां भी गमगीन हो गईं. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:Barmer Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details