राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाब के फूल से 'प्यारी' समझाइश...ऐसे बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी - वाहन चालकों को समझाए यातायात नियम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के तहत डूंगरपुर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को गांधीगिरी के माध्यम से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया. वाहन चालकों को हेलमेट पहनने ओर सीट बेल्ट लगाने से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया.

dungarpur traffic police, rajasthan police
गुलाब के फूल से 'प्यारी' समझाइश...

By

Published : Feb 9, 2021, 5:41 PM IST

डूंगरपुर.परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन दिनों राष्ट्रीय सड़क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की ओर से कलेक्ट्री के सामने संयुक्त अभियान चलाया गया.

परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता को लेकर संयुक्त अभियान चलाया...

कलेक्ट्रेट के सामने ही परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने गांधीगिरी करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का संदेश दिया. डूंगरपुर डीएसपी मनोज सामरिया के नेतृत्व मय पुलिसकर्मियों ने रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों को नियमों की पालना करने की अपील की. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया और फिर उनकी उपयोगिता बताई.

पढ़ें:सदन में सरकार को घेरने के लिए हर दिन BJP तय करेगी मुद्दा...बैठक से फिर दूर रहीं राजे

पुलिसकर्मियों ने कहा कि हेलमेट पहनने ओर सीट बेल्ट लगाने से खुद की सुरक्षा रहती है और दुर्घटना होने पर भी जिंदगी बच सकती है. उन्होंने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने का संदेश दिया और हमेशा नियमों की पालना कि अपील की. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया की अब तक इस अभियान के तहत 701 चालान बनाये गए हैं और 1 लाख 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details