डूंगरपुर. भारतीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर शुक्रवार को मजदूरों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण हड़ात के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया.
डूंगरपुर: मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन - डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में भारतीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर मजदूरों ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उन मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई.
इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. वहीं, धरना-प्रदर्शन के बाद भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई.
ज्ञापन के जरिए भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र ने ठेका प्रथा समाप्त करने, समान काम समान वेतन देने, सभी योजना कर्मियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, सभी को सामाजिक सुरक्षा देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 700 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने और मनरेगा को शहरी क्षेत्र में लागू करते हुए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है. ट्रेड यूनियनों ने इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.