डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोपा मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धंबोला थाना पुलिस ने बताया कि कोपा मोड़ पर सीनियर स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें:चूरू : जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
हादसे में बाइक सवार बेडसा निवासी राहुल ननोमा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा साथी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. एक्सीडेंट में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.