राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की जान गई - डूंगरपुर में बाइक सवार की मौत

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोपा मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

accident in dungarpur,  tractor bike accident in dungarpur
डूंगरपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Oct 21, 2020, 9:21 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोपा मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धंबोला थाना पुलिस ने बताया कि कोपा मोड़ पर सीनियर स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

पढ़ें:चूरू : जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

हादसे में बाइक सवार बेडसा निवासी राहुल ननोमा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा साथी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. एक्सीडेंट में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से धम्बोला अस्पताल पहुंचाया, गंभीर घायल नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक बाइक सवार के शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक तलाश शुरू कर दी है.

चूरू में जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में बुधवार को एक जोहड़ में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बच्चों को राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें, तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details