डूंगरपुर.चक्रवाती तूफान तौकते के कारण डूंगरपुर जिले में रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे पुराने शहर की सड़कें दरिया की तरह बहने लगी. वहीं तेज अंधड़ के कारण रात से ही बिजली गुल हो गई, जो 12 घंटे से ज्यादा समय बाद भी बहाल नहीं हो पाई है. इससे डूंगरपुर शहर सहित कई गांव रातभर अंधेरा रहा.
पढ़ें:कोटा: युवक कार में आग लगाकर नाले में कूदा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
बता दें कि चक्रवात तौकते तूफान ने मंगलवार शाम को गुजरात से राजस्थान में एंट्री की ओर फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ था, लेकिन तौकते तूफान का असली रौद्र रूप रात 9 बजे बाद शुरू हुआ. तूफानी हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. रातभर अंधड़ के साथ बारिश का दौर चलता रहा, जिससे डूंगरपूर शहर के पुराने हिस्से की सड़कें दरिया की तरह बहने लगी. सड़क पर 4 से 5 फीट तक पानी बहने लगा. वहीं, तेज हवाएं चलने के कारण बिजली गुल हो गई. डूंगरपुर मुख्यालय सहित पूरे शहर में बिजली बंद हो गई.
डूंगरपुर में तूफानी हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश पढ़ें:अलवर में कोविड-19 मरीज के परिजनों के लिए निशुल्क आश्रय स्थल का उद्घाटन
वहीं, गांवों में मंगलवार शाम से ही तूफान के कारण बिजली बंद कर दी गई थी, लेकिन तूफानी हवाएं बंद रहने के बाद भी बिजली शुरू नहीं हो सकी. शहर सहित गांव रातभर तूफ़ानी हवाओं के साथ अंधेरे के आगोश में रहे और परेशानी का सामना करना पड़ा.
डूंगरपुर में दिखा चक्रवाती तूफान तौकते का रौद्र रूप, 12 घंटे में हुई 7 इंच बारिश
डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान तौकते का रौद्र रूप देखने को मिला. दिनभर रिमझिम बारिश के बाद शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई. यहां चक्रवाती तूफान तौकते के चलते मंगलवार रात मूसलाधार बारिश होने से कई जगहों पर पानी भर गया. सड़कों का पानी घरों की दहलीज को पार करते वक्त अंदर घुस गया, जिससे लोगो को परेशानी हुई. वहीं, भारी बारिश के कारण शहर में कई खाली पड़ी जगहों पर पानी भर गया. वहीं, शहर में साबेला के पास स्थित सुनेरिया तालाब भर गया. तूफान और बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाते हुए सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा था. कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर जिले में सबसे ज्यादा तूफ़ानी बारिश का ऐसे डूंगरपुर में ही देखने को मिली. डूंगरपुर में सुबह 8 बजे तक रिकॉर्ड 7 इंच बारिश हुई. वहीं, देवल में 6 इंच, आसपूर में 4.5 इंच, गणेशपुर में 4 इंच बारिश हुई है. धंबोला में 84 एमएम, सोमकमला आम्बा बांध क्षेत्र में 83 एमएम, चिखली में 54 एमएम, निठाउवा में 70 एमएम और साबला में 75 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. जिले में बुधवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का दौर जारी है.