राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आखरी दिन आए 5 नामांकन, अध्यक्ष के लिए 3 और सचिव के लिए 2 उम्मीदवार - dungarpur news in hindi

बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए सोमवार को नामांकन के आखरी दिन 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. बार एसोसिएशन के चुनाव 23 दिसंबर को होंगे.

बार एसोसिएशन चुनाव खबर, डूंगरपुर लेटेस्ट न्यूज, dungarpur latest news, dungarpur news in hindi, bar association election
बार एसोसिएशन चुनाव खबर, डूंगरपुर लेटेस्ट न्यूज, dungarpur latest news, dungarpur news in hindi, bar association election

By

Published : Dec 16, 2019, 7:54 PM IST

डूंगरपुर.जिले में 23 दिसंबर को बार एसोसिएशन के चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए सोमवार को नामांकन जमा किए गए. आखरी दिन अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कुल 5 नामांकन दाखिल किए गए है. अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन जमा हुए, जिसमें सुरेश गांधी, हितेंद्र पटेल व कमलेश पंडा ने नाम आवेदन पत्र भरे गए.

बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम तिथि

बता दें कि इसके अलावा सचिव पद के लिए 2 आवेदन जमा हुए है, जिसमें पुष्कर चौबीसा व शैलेश भंडारी ने नामांकन भरे हैं. बार एसोसिएशन डूंगरपुर में कुल 175 मतदाता अधिवक्ता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में सरपंच पदों के लिए निकाली गई लॉटरी

चुनाव अधिकारी ने बताया कि 17 दिसंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद 18 दिसंबर को अध्यक्ष व सचिव के नाम के आवेदनों की वापसी हो सकती है. इसी दिन शाम 4.30 बजे अध्यक्ष व सचिव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 23 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना और फिर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details