डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुओं से पानी की मोटरें चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि रामसागड़ा थाना क्षेत्र में पिछले 3-4 महीनों में कुओं पर लगी पानी की मोटरें चोरी करने की वारदातें हो रही थी.
वारदातों के खुलासे को लेकर एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने चोरी की वारदातें करना कबूल कर ली है.